एक्सक्लूसिव…अमलेश की फिल्म का मुहूर्त 9 अगस्त को
Exclusive...Muhurta of Amlesh's film on 9th August

रायपुर। आखिर उस सवाल से पर्दा उठ गया जब अमलेश नागेश अपनी नई फिल्म की घोषणा करने वाले थे। अमलेश और रजत सिंह की जोड़ी ने कमर कस ली है और विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर फिल्म का मुहूर्त के साथ पोस्टर विमोचन करने जा रहे हैं। गोंडवाना भवन, टिकरापारा में 9 अगस्त को दोपहर एक बजे पोस्टर विमोचन किया जाएगा। जहां छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक हर कोने में देखने मिलेगी।
फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में आदिवासी लोकनृत्य, गीत-संगीत और पारंपरिक पहनावे के साथ प्रतिभागियों ने अपनी छत्तीसगढ़ी अस्मिता का उत्सव मनाया जाएगा। पोस्टर विमोचन जिसे खासतौर पर आदिवासी जीवन और संघर्ष को केंद्र में रखकर बनाया गया है। आयोजकों ने सभी से अपील की कि वे छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में आकर अपनी संस्कृति को गर्व के साथ जीएं और दिखाएं।
फिल्म का नाम क्या होगा?
देखने वाली बात होगी कि अमलेश रजत की फिल्म का नाम क्या होगा। क्योंकि कोया पर मोहित साहू पहले ही हक जता चुके हैं। उन्होंने किसी भी प्रोडक्शन हाउस को इस नाम से फिल्म नहीं बनाने की चेतावनी भी दी है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फिल्म का टाइटल क्या होगा।